
रायगढ़ : ज़ब सुबह सुबह नगर निगम की टीम ने पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड मटन मार्केट रोड पर अतिक्रमण कर मटन दुकान एवं चखना दुकान चला रहे अतिक्रमण धारी पर दो जेसीबी लगाकर निगम आयुक्त एवं उनकी टीम के द्वारा अबैध कब्जा हटाने करवाई की गईं जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से जूटमिल थाना प्रभारी एवं उनकी टीम मौके पर मौजूद रही हालांकि अतिक्रमण हटाने के समय कोई ज्यादा विरोध की खबर नहीं है
मोहल्ले वासियों ने शराब दुकान हटाने की की मांग: नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान मोहल्ले वासियों खाश तौर पर महिलाओं ने शराब दुकान हटाने को लेकर शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गए नारा लगाते हुए शराब दुकान हटाने की मांग करने लगे महिलाओं की माने उनका कहना था की हमारे घर के लोग या बच्चे शराब पीकर घर में प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा करते है छोटे-छोटे जो स्कूल जाते है वे बच्चे शराब के आदी हो रहे हैं आसपास का माहौल शराब दुकान से खराब हो रहा है यहाँ से शराब दुकान हटाया जाए पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारीयों के समझाइस के बाद मामला शात हुआ