नगर पंचायत क्षेत्र में हाथी के हमले से चार लोगों की मौत

मामला जशपुर अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के  वार्ड 09 गम्हरिया का है जहां रात करीब 12:00 बजे अकेले हाथी के पूरी रात तबाही हुऐ हमले में पिता पुत्री चाचा समेत घर के पड़ोस में रहने वाले युवक समेत चार लोगों की जान चली गई है

बगीचा के डीएवी स्कूल जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे हाथी ने एक घर पर हमला किया जहां 6 लोग सो रहे थे।हमले में घर का दीवार पूरी तरह ढह गया।जिसमें दो बच्चे भी दब गए।ग्रामीणों ने देर रात मेहनत करके दोनों बच्चों को बाहर निकाला जिसमें एक की मौत हो गई।

खास बात यह कि घटना के समय लाईट न होने के कारण ग्रामीणों को कुछ समझ नहीं आया और हाथी लगातार हमला करता गया। हाथी के हमले से अफरातफरी मच गई। उसी घर में सो रहे पिता पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला।हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर दिया।

मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष,पुत्री रवीता सोनी उम्र 09 वर्ष,चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष,पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं। जिन्हें हाथी ने मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button