नगर पंचायत लवन में आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए उमड़ा जन सैलाब 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
आम आदमी पार्टी कसडोल विधानसभा अध्यक्ष श्यामा चरण साहू ने बताया कि 31 जुलाई रविवार को लवन नगर पंचायत के सभी 15 वार्डो में आम आदमी पार्टी कसडोल विधान सभा के समस्त टीम लीडरों ने माइक से अलाउंस करते हुए सभी 15 वार्डो में घूमकर मौहल्ला जनसंवाद कार्यक्रम किया। नगर पंचायत के सभी पार्षदों, नगर अध्यक्ष और नगर उपाध्यक्ष से मिलकर जानकारी लेकर किट भरा गया।  जिसमें जनता को दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो विकास का काम जनता के लिए किया है, मुफ़्त बिजली, मुफ्त में पानी, मुफ्त शिक्षा व्यवस्था, मुफ़्त चिकित्सा व्यवस्था, भ्रष्टाचार खत्म, बुजुर्गों,विधवा और विकलांग को प्रति माह 2500 रूपये पेंशन दिया जाना बताया गया। जिससे लवन नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस अभियान में सभी टीम के साथीयों ने बताया कि यदि छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यह सुविधा आप सभी को मिलेगा। आज छत्तीसगढ़ की जनता बिजेपी और कांग्रेस से त्रस्त हो गया है और अब आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है जो कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की स्थापना छत्तीसगढ़ में कर सकता है। भाजपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और अब तक ये दोनों पार्टी जनता को लूट कर अपने जेब भर रही है। आज के इस महाअभियान में लवन के 200 से अधिक सदस्य बनाया गया। जिसमे लवन से मुनेश साहू और और मनोज कुमार रात्रे ने इस दौरान सहयोग प्रदान किया। इस दौरान श्यामा चरण साहू, सुखनंदन बघेल, संतोष वर्मा, सीताराम निषाद, राजेश शर्मा, संतोष वर्मा, भोला राम वर्मा, डोमेश्वर रजक,राधेश्याम वर्मा सुखचंद साहू, नरेन्द्र मनहर, दिलीप साहू,, राकेश पैकरा, हरिशंकर नौरंगे, भागीरथी मधुकर, भास्कर कुर्रे, नारायण निषाद, धुरंधर बांधे, प्रमोद बांधे, चैनसिंह प्रजापति के के देवगण और बहुत से साथी शमिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button