नटवर स्कूल मामले में क्या कहा शिक्षा अधिकारी
रायगढ़, 6 दिसम्बर202। कई दिनों से नटवर स्कूल को लेकर तरह तरह से कयास लगाया जा रहा था कि नटवर स्कूल का नाम बदला जा रहा है इस पूरे मामले से जिला शिक्षा अधिकारी ने परदा हटाते हुए कहा कि रायगढ़ में संचालित नटवर स्कूल के नाम बदले जाने की खबर के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी आर.पी.आदित्य ने बताया है कि जो जनकारी आ रही है वह गलत है छत्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत नटवर स्कूल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसमें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम की कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यालय का नाम किरोड़ीमल नटवर स्कूल पूर्ववत रहेगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है इसलिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का नाम अंकित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि भवन में लगे नटवर स्कूल के नाम वाले बोर्ड का जीर्णोद्धार व रंगरोगन भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।