**नदियाँ का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान – श्री चंद्रवंशी*
रायगढ़! केलो नदी रायगढ़ की जीवन दायी नदी है इस नदी के सरक्षण की जिम्मेरदारी सभी की है निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी के निर्देशनुसार कल नगर निगम के सफाई टीम के द्वारा नदी की सफाई की गई. नदी मे डाले गए कचरे की सफाई के साथ ही नदी किनारे बसने वालो एवं दुकानदारों को नदी मे कचरा नही फेंकन को कहा गया साथ ही साथ रिक्शा दीदी को गिला और सूखा कचरा अलग अलग करके देने को कहा गया. केलो नदी के सफाई के दौरान लगभग दस ट्रेक्टर कचरा नदी से निकाला गया और कचरे को निकलकर एस एल आर एम सेंटर भेजा गया.
श्री चंद्रवंशी ने कहा की कहा कि नदियां हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है नदियों को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। केलो नदी रायगढ़ की एकमात्र जीवन दायी नदी है, नदियों में कचरा डालने और प्रदूषित करने वालों को रोकने के लिए सभी को आगे आकर कार्य करना चाहिए ताकि नदियों से हमे जल मिल सके.