नरवा -गरवा ,घुरवा- बाड़ी योजना ने लाया गांव की महिलाओं के चेहरे में नई मुस्कान -उत्तरी जांगड़े

वर्मी कम्पोस्ट की चेक विधायक उत्तरी जांगड़े ने महिला समूहों को सौपी
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । प्रदेश में चल हे नरवा – गरवा, घुरवा – बाड़ी योजना अंतर्गत सभी गोठानो मे वर्मी खाद ( केचुआ खाद ) बनाने का कार्य कृषि विभाग के मार्ग दर्शन मे जोरो से चल रहा हैं । इसी कड़ी मे सारंगढ़ विकास खण्ड के अंदर आने वाले चांटीपाली,लेन्ध्रा और नूनपानी गोठान के महिला समूह द्वारा भी कृषि विभाग के RAEO डी के कानूनगो के मार्ग दर्शन मे केचुआ खाद का उत्पादन गोठान मे किया गया था। जिसकी खरीदी उपसंचालक कृषि एम एल भगत द्वारा की गई थी । जिसकी राशि चेक के माध्यम से दिया गया । महिला समूह के सदस्य अपने मेहनत के फल को देख के अत्यंत प्रसन्न हुई एवं सभी समूह द्वारा मिल कर एक बोरी केचुआ खाद उपहार के रूप में विधायक महोदया को दिया गया।

विदित हो कि – प्राप्त 54 हजार रूपये का चेक छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा गोठान के महिला समूह के सभी सदस्यों के उपस्थिति में समिति प्रबंधक को दिया । जल्द से जल्द पैसे को सभी गोठान समिति के खाते में ट्रांसफर करने को कहा एवम गोठान समिति के खाते मे पैसे आते ही उस गोठान मे कार्यरत सभी समूह के खाते मे उस समूह द्वारा दिए गए , बर्मी खाद के अनुसार राशि ट्रांसफर करने की बात कही । साथ ही साथ कृषि विभाग द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की । इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , कृषि विभाग के RAEO देवेश कानूनगो , सरपँच नीतू टण्डन , शिव टण्डन , रामपाल साहू , सोसायटी प्रबन्धक महेंद्र टण्डन विहान समिति के सभी महिलाएं व गोठान समिति के अध्यक्ष, सदस्य अन्य जनप्रतिनिधि तथा समूह की महिलाए उपस्थित थीं । समूह के महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री , सारंगढ़ के विधायक, जिले के कलेक्टर, कृषि विभाग और गांव के सरपंच का विशेष आभार व्यक्त किया। आने वाले समय में और उत्साह के साथ काम करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button