नरेश व रीना गेवाडीन ने सक्ती जिले की घोषणा पर जताया हर्ष, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व राजस्व मंत्री का माना आभार

सक्ती। नगर पालिका सक्ती के पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष वर्तमान में वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने क्षेत्रवासियों को नवघोषित जिला सक्ती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गेवाडीन दम्पत्ति ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आभार मानते हुए कहा कि सक्ती जिला की लड़ाई तो काफी दिनों से लड़ी जा रही थी मगर 15 अगस्त 2021 का वह क्षण जब सक्ती को जिला की घोषणा की गई वह नगर और क्षेत्रवासियों के लिए एक अवस्मर्णीय पल था। गेवाडीन दम्पत्ति ने आगे कहा कि वैसे तो पहले से ही लोगों के मन मे सक्ती को जिला बनाने की आस थी मगर घोषणा होते ही मानो सक्ती थम सा गया और उसके बाद नगर में ढोल तासे पटाखे के साथ खुशियां मनाई गई। गेवाडीन दम्पत्ति ने नगर व क्षेत्र के उन सभी संगठनों व लोगों को भी बधाई दी जो सक्ती को जिला बनाने के लिए संघर्ष करते रहे।