
चौकी प्रभारी सोम ने कहा सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी
बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।
फागुलाल, रात्रे, लवन।
नवरात्रि पर्व को लेकर लवन चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर सहित चौकी क्षेत्र के गांवों दुर्गा समितियों के सदस्यों से पर्व के संबंध में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी सोम ने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाए। इसके लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन भी अवश्य करें। चौकी प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण वातावरण में सौहार्दपूर्ण माहौल में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाये। वही, शरारती तत्वों पर नकेल कसेगी जायेगी अगर ऐसे लोग दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे। असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन हर गतिविधियों पर नजर रखेगी। इस दौरान ए0एस0आई संजीव सिंह राजपुत, ए0एस0आई करीम कुरैशी, रामकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन, मनेन्द्र जायसवाल, एस कुमार धीवर, राधेश्याम (कुल्लू) रात्रे, नरेन्द्र डहरिया, तुलेश्वर प्रसाद साहू, अयोध्या जायसवाल, पंकज साहू, विनोद अनंत, गायेश्वर प्रसाद साहू, योगेश तिवारी, मनोकांत तिवारी, कुशल कुमार, खोलबाहरा राम, नीलू तिवारी, नरेन्द्र साहू, डेंगसिंग वर्मा, शिवप्रसाद पैकरा, जीवराखन वर्मा, झमन लाल साहू, पे्रमलाल लहरे, मनारोम पटेल, पत्रकार फागुलाल रात्रे, हरालाल बार्वे, पुनूराम बंजारे, ओम जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Attachments area