सजेगा श्याम बाबा का आलोकिक दरबार होगी भव्य भजन संध्या कोरबा में,राज पारीक सहित नामी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति…

कोरबा छत्तीसगढ़ – श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के तत्वाधान में 21 वा श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है, पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को बाबा के मनुहार के साथ हुई, 17 एवं 18 दिसंबर को श्याम मेहंदी का आयोजन मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में किया गया है,जहां सभी श्याम प्रेमी बाबा श्याम के नाम के मेहंदी लगाकर बाबा श्याम को रिझाने की कोशिश करेंगे,

कार्यक्रम की अगली कड़ी में 19 दिसंबर को श्याम बाबा का भव्य निशान एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महिंद्रा शोरूम ऑटो सेंटर से दोपहर 2:30 निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए श्री श्याम मंदिर मिशन रोड तक जाएगी निशान यात्रा के द्वारा बाबा श्याम के भक्त हाथों में श्याम ध्वजा लेकर पूरे मार्ग में श्री श्याम के जयकारे लगाते नजर आएंगे,

अगले दिन 20 दिसंबर को श्री श्याम मंदिर मिशन रोड में सवामणी का आयोजन भी किया गया है,जो भक्तजन सवामणी लगाने के इच्छुक हो वह श्री श्याम मित्र मंडल से संपर्क कर सकते हैं,20 दिसंबर को शाम 6:15 बजे से दीनदयाल मार्केट स्थित पीली कोठी में बाबा का भव्य दरबार सजेगा,

जहां श्याम बाबा के भक्ति में पूरे कोरबा सही छत्तीसगढ़ एवं देश प्रदेश के भक्तों को श्याम बाबा की भक्ति में सरोवर करने के लिए भजन गायक राज पारीक कोलकाता से मोना मेहता फतेहाबाद से एवं विशाल शैली पटियाला से भजनों की प्रस्तुति देंगे, इनका साथ देने के लिए दिल्ली के म्यूजिकल ग्रुप नरेश पुनिया को भी आमंत्रित किया गया है

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मोदी ने बताया कि श्याम बाबा की महा आरती का भी आयोजन रखा गया है तथा पूरे कार्यक्रम के दौरान श्याम रसोई निर्बाध रूप से चलती रहेगी जिसमें बाबा श्याम के भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं,

श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने कोरबा के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बाबा श्याम के भजनों का आनंद उठाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button