
नव पदस्थ तमनार थाना प्रभारी ने हमीरपुर पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल, युवाओं से की भेट मुलाकात…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् नव पदस्थ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज का हमीरपुर के युवाओं से भेट मुलाकात हेतु आगमन हुआ। उनकी आगमन से पूरे ग्राम पंचायत हमीरपुर के युवा वर्ग में खुशी का माहौल बना। इस प्रकार शासन प्रशासन के मुखिया का आम जनता से मिलना खुल कर बात चीत करना बहुत अछा लगा।
छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहार के उपलक्ष में माननीय मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय का तमनार ब्लाक के चयनित 8 गांव में से कोई एक गांव का दौरा संभावित है। जहां पहुंच कर ग्रामीण जनता से अपनी समस्या मांग के विषय पर रुबरु होंगे। गांव की मूलभुत समस्या को पंचायत में शिकायत पेटी पर लिखित आवेदन की उसकी निदान ब्लाक स्तर जिला स्तर पर होना है।
थाना प्रभारी ने युवाओं को अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही करने को चर्चा किया। शांति व्यवस्था हेतु हम आपके साथ मिलकर काम करेंगे। समाजिक कार्यकर्ता हरि राम गुप्ता ने हमीरपुर छत्तीसगढ़ उड़ीसा बावडर में पुलिस चौकी को पुनः बहाल कर स्टॉफ रखने हेतु अनुरोध किया। जिससे छत्तीसगढ ओड़ीसा बावडर में अमन शांति मिल सके। यहां प्रतिदिन हजारों ट्रेलर वाहन का आना जाना होता है इस लिए पुलिस पेट्रोलिंग टीम को इस क्षेत्र में दौरा कराने हेतु निवेदन किया गया।