
आंगनबाड़ी में रिक्त सहायिका पदों के लिए 1 फरवरी तक सकते है दावा-आपत्ति
रायगढ़, 16 जनवरी 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सेठीनगर बी वार्ड क्रमांक 22, आंगनबाड़ी केन्द्र बालसमुन्द वार्ड क्रमांक 25, आंगनबाड़ी केन्द्र गांधीनगर सी वार्ड क्रमांक 33 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र रेलवे कालोनी वार्ड क्रमांक 18 में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए जारी प्राविधिक/अनंतिम पत्रक पर 17 जनवरी से 1 फरवरी सायं 5.30 बजे तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए है। दावा आपत्ति हेतु आवेदन सीधे परियोजना कार्यालय में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।