न्यूज़
नव वर्ष में किरोड़ीमल नगर को मिली सौगात हायर सेकेंडरी स्कूल के जीर्णोद्धार हेतु तीस लाख रुपये हुए स्वीकृत
रायगढ़। माननीय कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल के नेतृत्व में नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर का प्रतिनिधिमंडल रायगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह से मिला व उन्हें किरोड़ीमल नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के अत्यंत जर्जर होने के बारे में बताया जिसे उन्होंने अत्यंत गंभीरता से लिया एवं उन्होंने जिंदल प्रबंधन को अपने सीएसआर मद से उक्त कार्य को करवाने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात जिंदल प्रबंधन ने तीस लाख रुपये की स्वीकृति अपने सीएसआर मद से दी जिसके लिये नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों ने मंत्री उमेश पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं रायगढ़ कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।