नशे की लत में चली गई जान…. आरोपी नशे से कर्ज में डूब चुका था कर्ज चुकाने के लिए कर दी हत्या

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद –गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के अंतिम छोर के ग्राम अमेठी का है जहा हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामलें में आरोपी द्वारा अपनी पत्नि की हत्या की बात को छुपाते हुऐ परिजनों को उसका सड़क दुर्घटना में घायल होना बताया तब परिजनों द्वारा ईलाज के लिये रेखा कंसारी को जिला अस्पताल महासमुंद में लेकर गये थे जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उक्त मृतिका को मृत होना पाये जाने की सूचना पर कोतवाली थाना महासमुंद में मर्ग क्र. 0/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था मर्ग थाना फिंगेश्वर को प्राप्त होने पर जांच में लिया प्रकरण में जांच दौरान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका रेखा कंसारी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में ना होकर किसी ठोस वस्तु से सिर में हत्या करने की नियत से वार कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना होना प्रतीत होने पर मौका गवाहों व गांव के लोगों से पूछताछ करने पर मृतिका के पति जवाहर लाल कंसारी को संदेह में में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसने अपनी पत्नि मृतिका रेखा कंसारी पति जवाहर लाल कंसारी उम्र 45 वर्ष साकिन अमेठी थाना फिंगेश्वर की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें आरोपी ने बताया की वह पिछले 15 वर्षो से नशा का आदि था जो गांव के लोगों से नशे के लिये पैसे उधारी लिया था जिसे नही चुका पाने पर अपनी पत्नि की हत्या कर घर व जमीन को बेचकर उधारी पैसे को चुकाने की योजना बनाकर के सुबह करीबन 04/ बजे सागौन की लकड़ी से सिर में प्राण घातक वार कर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सहा.उप.निरीक्षक हुमन सिंह ध्रुव, स.उ.नि. हिमांचल ध्रुव प्र.आर. नेमीचंद पटेल, राजकुमार साहू, आरक्षक सुनील नेताम, नंद कुमार ध्रुव,की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button