बिलासपुर। CG NEWS : जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के चार्ज लेने के बाद नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान निजात के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की जब्ती कर इनके खरीदने बेचने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी कड़ी में आज ए सी सी यू की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नशे का गढ़ माने जाने वाले मिनी बस्ती जरहाभाठा में दबिश देते हुए नशीले पदार्थ के आदतन तस्कर बंटी गहरवार के घर से उसकी मां लक्ष्मी एवं पत्नी आकांक्षा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 2 हजार नग नशीला इंजेक्शन एवं 17 सौ प्रतिबंधित टेबलेट 5 नग मोबाइल समेत एक मालवाहक ऑटो को जप्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।