
नशे में चूर लड़के-लड़कियों की पूल पार्टी में कूदे युवक को डुबोकर पीटा, सिर फूटा, दांत टूटे
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर होटल से मारपीट का मामला सामने आया है. होटल में चल रही एक पूल पार्टी में नशे में चूर लड़के-लड़कियों ने मिलकर एक अनजान व्यक्ति के साथ मारपीट की. पार्टी में शामिल लोगों ने मिलकर उस अनजान व्यक्ति का सिर फोड़ दिया, दांत तोड़ दिए और उसे पूल में डूबोने की कोशिश भी की. मामला इतना बढ़ गया कि होटल कर्मचारियों को बीच में आना पड़ गया. बाद में उस व्यक्ति को होटल से बाहर निकाल दिया गया. उसके निकलने के बाद भी लोगों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. शराब के नशे में लोगों ने होटल के बाहर उसकी डंडे से पिटाई कर दी. इस दौरान उसका सिर फूट गया, दांत टूट गए. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
दरअसल, जयपुर के मानसरोवर होटल में एक पूल पार्टी चल रही थी. करीब 12 लड़के थे और दो लड़कियां थी. सभी यंगस्टर्स थे और शराब के नशे में चूर थे. सभी पूल के अंदर डांस कर रहे थे. तभी अचानक एक लड़का पूल में एंट्री कर गया तो लड़के-लड़कियों ने उसका विरोध किया. दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पूल में ही नशे में चूर लड़के-लड़कियों ने उस अनजान व्यक्ति को डुबाने की कोशिश की. साथ ही उसके साथ हाथापाई भी की. मामला बढ़ने के बाद होटल कर्मचारियों ने व्यक्ति को होटल से बाहर निकाल दिया. बाहर निकलने के बाद भी शराब के नशे में चूर उन लोगों ने मिलकर उसकी डंडे से पिटाई की. सिर फोड़ दिया और दांत फोड़ दिए.