
नशे में धुत्त वाहन चालक ने घर के आंगन में घुसा दी गाड़ी, बाल बाल बचे लोग
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में 12 फरवरी दिन शनिवार की सुबह 11:30 बजे बड़ी घटना होते होते बच गई। बलौदाबाजार की ओर जा रहे सीमेंट से भरी मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी 04 एल डी- 2406 के चालक शराब के नशे में धुत्त था, वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 130 बी पर सहकारी उचित मूल्य की दुकान के पास भगवानी पटेल के घर के आंगन में घुस गया। मेटाडोर में ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति भी सवार था जो वाहन से कूदकर अपनी जान बचाकर भाग निकले। वही गनीमत रहा कि घर के आंगन में कोई नहीं था जिससे अप्रिय घटना घटित होने से बाल-बाल बच गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रतिनिधि को दिए। उक्त घटना की जानकारी लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम को दी। जिसके बाद लवन चौकी से सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह राजपूत व उनके स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर मेटाडोर ड्राइवर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया और उसे पुलिस चौकी ले गए।