
पुलवामा: आतंकी ने पुलिस कॉन्स्टेबल को मारी गोली
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज (शुक्रवार को) आतंकी हमला हुआ. आतंकी ने घर में घुसकर पुलिस कॉन्स्टेबल को गोली मार दी. घायल कॉन्स्टेबल का इलाज अस्पताल में जारी है.
दाऊद इब्राहिम के दो सहयोगी हुए अरेस्ट
एनआईए (NIA) ने आज (शुक्रवार को) बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आतंकी दाऊद इब्राहिम के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. NIA ने आरिफ शेख और शकील शेख को अरेस्ट किया है. दोनों को आज NIA स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा ज्ञानवापी का सर्वे
यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शनिवार से शुरू होगा. काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे होगा. सर्वे की रिपोर्ट 17 मई तक कोर्ट को सौंपी जानी है.