
Durg News: अपनी नानी से बिछड़े एक छह साल के बच्चे को यातायात पुलिस ने आधे घंटे के भीतर वापस उसकी नानी से मिलवाया है।
भिलाई। Durg News: अपनी नानी से बिछड़े एक छह साल के बच्चे को यातायात पुलिस ने आधे घंटे के भीतर वापस उसकी नानी से मिलवाया है। बच्चा अपनी नानी के साथ पंडरिया दुर्ग बस स्टैंड आया था। उसकी नानी बस से सामान उतारने लगी। इसी दौरान बच्चा अपनी नानी से अलग हो गया और उसे खोजते हुए रायपुर जाने वाली एक बस में सवार हो गया। उसे अकेला देखकर बस चालक ने मालवीय नगर चौक के पास गाड़ी रोककर उसके परिवार वालों की तलाश शुरू की। वहां से गुजर रहे एक अन्य बस चालक ने नेहरू नगर चौक पर तैनात यातायात पुलिस के जवान को इसकी जानकारी दी। इसके बाद यातायात पुलिस की टीम सक्रिय हुई और आधे घंटे के भीतर बच्चे को उसकी नानी से मिलवाया।
कृष्णा नगर सुपेला निवासी शुभांगन देवी साहू रविवार को अपने नाती दीपेश साहू (6) के साथ पंडरिया से वापस सुपेला आ रही थी। वो पंडरिया से दुर्ग आने वाली बस से दुर्ग पहुंची। बस स्टैंड में बस से उतरने के बाद वो बस की डिक्की से अपना सामान निकाल रही थी। इसी दौरान उसका नाती दीपेश साहू उससे बिछड़ गया और रायपुर जाने वाली बस में चढ़ गया और मालवीय नगर चौक के पास उतर गया। बस के कंडक्टर ने नेहरू नगर चौक पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही गोपेश देशमुख को इसके बारे में जानकारी दी और बच्चे को उसके हवाले किया।
इसके बाद सिपाही गोपेश देशमुख ने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर को इसकी जानकारी दी। यातायात पुलिस की पूरी टीम को वायरलेस पर इस संबंध में मैसेज दिया गया। जिसके बाद दुर्ग पेट्रोलिंग टीम में तैनात आरक्षक महेश यादव, राहुल सोनी एवं ओमप्रकाश तिवारी और राजेंद्र प्रसाद चौक पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक भूदेव सेठ ने बच्चे को मालवीय नगर चौक से अपने कब्जे में लिया। उसकी नानी दुर्ग बस स्टैंड पर मिली। पुलिस दोनों को सुपेला थाना लेकर आई और वहां पर बच्चे को उसकी नानी के सुपुर्द किया।



