
नाबालिक को बरामद कर अगवा करने वाले आरोपी भेजा गया जेल, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाई…
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार, मानिकपुर चौकी आरक्षक 876 सुरेंद्र राठौर के द्वारा आरोपी की पहचान करने से हुआ मददगार साबित
दिलीप कुमार वैष्णव आपकी आवाज
कोरबा । महिलाओं पर अपराध प्रति गंभीर व उनके आरोपियों पर अंकुश व उन्हें सबक सिखाती कोरबा पुलिस कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को ग्राम पवनी जिला बलौदा बाजार से 24 घंटे के भीतर किया बरामद तथा अगवा करने वाले आरोपी सूर्य कांत साहू पिता सुखनाथ साहू उम्र 20 वर्ष सा. मानिकपुर नहर के पास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उ नि.भावना खंडारे,प्रधान आरक्षक 229माखन लाल पात्रे,आर. मनीष बघेल,आर. अजय यादव, म.आर. राजेश्वरी लकड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।