
नाबालिग युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन चौकी क्षेत्र के गांव जुड़ा में एक युवक द्वारा 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर उसके साथ 6 माह तक शारीरिक संबंध स्थापित किया। युवक के द्वारा शादी करने से मना करने पर युवती ने अपने माता-पिता के साथ लवन चौकी पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराया गया था। लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जुड़ा का रहने वाला युवक लुकेश वर्मा पिता सुनाराम वर्मा उम्र 21 वर्ष गांव की ही 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर जुलाई 2021 से दिसम्बर 2021 तक 6 माह तक लगातार कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। नाबालिग युवती के द्वारा जब शादी के लिए बोला गया तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़त नाबालिग युवती ने अपने माता-पिता के साथ लवन चौकी पहुंचकर आरोपी युवक लुकेश वर्मा के खिलाफ 05 जनवरी 2022 को लिखित में शिकायत दर्ज कराया गया था। पीडि़त नाबालिग युवती की शिकायत पर लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 भादवि 18 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व करने के महज कुछ ही घण्टो बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
Attachments area