
नक्सलियों ने इंजीनियर को छोड़ा, मीडिया के सामने लगाई जनअदालत
बीजापुर। सात दिनों बाद आज जनअदालत में नक्सलियों ने अपहृत सब-इंजीनियर अजय लकड़ा को रिहा कर दिया है। रिहाई के दौरान इंजीनियर की धर्मपत्नी अर्पिता लकड़ा भी मौजूद थीं। इंजीनियर को मीडिया के सामने रहा किया गया। सात दिनों से लगातार मीडिया और समाज के प्रमुख रिहाई की अपील कर रहे थे। पत्नी के साथ मीडियाकर्मी लगातार जंगलों की खाक छान रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं चला था। ताजा खबर है कि इंजीनियर को रिहा कर दिया गया है।