
नौकरी के लिए निकली थी महिला, बन गई हवस का शिकार, 1 महीने पहले हुई थी शादी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैंग रेप नवविवाहिता से gकी वारदात हुई है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ नौकरी की तलाश में रायपुर पहुंची थी. जिसे ट्रैक ड्राइव और उसके साथियों ने हवस का शिकार बना लिया. उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. हालांकि घटना की शिकायत के बाद खमतराई पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक कोरबा निवासी 18 वर्षीय महिला की एक महीने पहले ही जांजगीर में शादी हुई थी. पीड़ित महिला गुरुवार को अपने पति के साथ नौकरी की तलाश में रायपुर आई थी. लेकिन देर रात होने के कारण और कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते पति-पत्नी खमतराई इलाके के बंजारी मंदिर में ही सोकर रात गुजार रहे थे.
इस दौरान रात करीब 1 बजे के बीच मिनी ट्रक सवार 3 व्यक्ति आए और बहाने से उसके पति को किनारे ले गए. एक व्यक्ति उससे बातचीत करने लगा. तभी मौका पाकर मिनी ट्रक के 2 ड्राइवर महिला के पास पहुंचे, महिला से कहा कि उसका पति बुला रहा है और मिनी ट्रक में बैठाकर ले गए. उसे कुछ दूर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है.
पीड़ित पत्नी और पति ने देर रात ही खमतराई थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद खमतराई पुलिस ने देर रात ही 3 आरोपी राजेश साहू, मुकेश साहू और संतोष बेलदार को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 2 ड्राइवर ने गैंगरेप किया है. तीसरा उनका सहयोगी था, जिसे पूरे मामले की जानकारी थी, लेकिन उसने रेप नहीं किया.
खमतराई थाना पुलिस ने बताया कि महिला के साथ कल देर रात सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. वाहन चालकों ने महिला के साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के पति की मोबाइल भी लूट ले गए थे. पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 376 डी, 506 बी और 392 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.