Aaj CG me Mausam Kaise Rahega: छत्तीसगढ़ में मेहरबान हुआ मौसम, रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना, इन जगहों के लिए यलो अलर्ट जारी

Aaj CG me Mausam Kaise Rahega: छत्तीसगढ़ में मेहरबान हुआ मौसम, रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना

रायपुर: Aaj CG me Mausam Kaise Rahega प्रदेश में मौसम सुहाना हो चुका है। आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, एक दो स्थानों पर वज्रपात की संभावना भी है। प्रदेश में दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश हो रही है। मध्य में अभी भी बारिश का इंतजार है। वहीं विभाग ने बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Aaj CG me Mausam Kaise Rahega आपको बता दें कि बीते रविवार के प्रदेश की राजधानी और बिलासपुर में झमाझम बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी। प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

वहीं पिछले 48 घंटे के दौरान कुसमी, अंबिकापुर और कुनकुरी में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। साथ ही छुरा, रामानुजगंज में 70, बलोदा बाजार, बैकुंठपुर में 60, मनोरा, मरवाही, मनेंद्रगढ़, पाटन में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, शनिवार को कोरबा जिले के हसदेव बैराज का एक गेट खेतों में पानी की कमी पूरी करने के लिए खोला गया है।

अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बारिश की एक्टिविटी जारी रहेंगी। एक-दो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button