
रायगढ़। शनिवार की शाम मांड नदी में मछली पकड़ने के लिए उतरे युवक की नाव तेज बहाव के कारण पलट गई। आसपास के युवकों ने नदी में छलांग लगाकर उसे तलाशने की कोशिश की मगर युवक का पता नहीं चल सका था। ऐसे में युवक को तलाशने आज सुबह से पुलिस गोताखोरों का सहारा ले रही थी।
तलाश दौरान युवक का शव तारापुर के पास मिलने की जानकारी मिली है।
युवक का नाम तारापुर निवासी नान्हू निषाद, उम्र – 30 वर्ष बताया गया है।














