
ना पुलिस का खौफ न कानून की परवाह, गांवों में खुले आम चल रहा है खुड़खुड़िया का खेल…
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार थाना क्षेत्र मेले के नाम पर खुडखुड़िया जुए का खेल आज कल जोरों पर चल रहा है। खुड़खुड़िया के खेल खिलाने वाले बेपरवाह हो गए है उनको किसी का डर भय नहीं दिख रहा है इसी लिए सड़क, चौक चौराहे पर खुलियाम खेलाया जा रहा है अगर आम ग्रामीण विरोध करते तो देख लेने या जान से मारने की धमकी मिलती है भोले भाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इस खेल की आदत लगती जा रही है इस खेल की वजह से कई घर बर्बाद हो रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में रथ यात्रा के दौरान खुलेआम खेला जाने वाला जुए का यह खेल अब आम हो गया पुलिस की साख ही नहीं उसके रवैये पर सवालिया निशान लगाता है
वहीं घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम केराखोल क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है उस क्षेत्र में खुड़खुड़िया जूआ खेल जोरों से खेलाया जा रहा।
खुड़खुड़िया एक तरह का जुआ है जो ताश की बजाए अलग तरीके(गोटी /टुकना/रंगीन पट्टी) जैसे सामग्री के साथ से खेला जाता है। इसमें भी जुए की तरह दांव लगाए जाते हैं और खेलने वाले अपनी किस्मत आजमाते हैं। रथ यात्रा के आयोजन वाले गांव में रात भर यह खेल चलता है जुए के बादशाहों को न किसी किस्म का संकोच न कानूनी भय। इससे यह सवाल उठता है कि आखिर पुलिस को क्या गांव-गांव में चल रही इस असामाजिक बुराई की भनक नहीं है। आख़िर किसकी सह पर बेखौप बढ़ती जा रही सरेराह जुए का खेल।
विदित हो कि पूर्व में थाना द्वारा तड़ित कार्यवाही करते हुए खुडखुडिया जुआ पर रेड कार्यवाही करने में सफल रही । पर वही दौर जुआडियों ने बेखौफ होकर पुनः जखीरा बना चुका है,अब देखना यह है की अब भी कोई कड़ी कार्यवाही होती है या फिर सरेआम जुआ खेल को शासन-प्रशासन,जनप्रतिनिधियों का संरक्षण मिलता रहेगा।