निगम के पास नहीं है कर दाता का कोई रिकार्ड क्या है पूरा मामला
रायगढ। नगर निगम लोगों से टैक्स तो लेती है लेकिन लोगों के जमा टेक्स का रिकार्ड नहीं रखा जाता। जब कोई कुछ माह तक टेक्स जमा नहीं कर पाता तब उस व्यक्ति से 1997 से अब तक का करारोपण किया जाता है। वर्तमान में निगम बकायादारों को नोटिस भेज रही है जिसमे इस तरह की त्रुटि देखने को मिल रही है। भारी भरकम टेक्स का नोटिस देख लोगों के होश उड़ जा रहे हैं। पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने आयुक्त, महापौर और सभापति को ज्ञापन सौप कर डिमांड पंजी दुरुस्त करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम में इन दिनों बकायादारों को नोटिस भेजा जा रहा है। कई लोगों को भारी भरकम नोटिस दे दिया गया है जबकि लोगों ने टेक्स जमा कर दिए हैं। ऐसे अनेक मामले सामने आये है जिसमे उस अवधि का टेक्स जमा करने के बाद भी लोगों को नोटिस मिला है। बताया जा रहा है कि निगम के मुहर्रिर जो डिमांड नोटिस जारी कर रहे है वे त्रुटि पूर्ण है। यानी उनके पास रिकार्ड ही नहीं है इसलिए नोटिस जारी करते समय 1997 से अब तक का हिसाब मांगा जा रहा है। जिसके कारण लोगों को नाहक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के पास पुराना बिल है तब तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जिनके पास पुराना बिल नहीं है उन्हें आर्थिक हानि पहुँच रही है। इसे लेकर पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने आयुक्त को ज्ञापन देकर डिमांड को दुरूस्त कर नोटिस भेजने की मांग की है। अब देखने वाली बात है कि निगम कितनी गम्भीरता बरतती है।