
सक्ती। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस एम आर अहिरे आईपीएस आज नवगठित सक्ती जिला के विश्राम गृह पहुंच पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की।
एमआर अहिरे ओएसडी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताता कि जल्द ही नए जिले के हिसाब से सेटअप तैयार की जाएगी, वहीं स्थानीय नागरिकों, समाजसेवी संस्थानों, पत्रकारों के सहयोग से जिला स्तर के कार्यालयों के स्थल चयन किया जाएगा। श्री अहिरे ने आगे कहा कि चूंकि नए जिले के गठन में थोड़ी व्यवहारिक कठिनाइयां आती हैं लेकिन सभी के सहयोग से जिला निर्माण होता है और आप सभी और स्थानीय गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ नागरिकों से भी अपील है कि आप हमारा सहयोग करें ताकि जिला कार्यालयों के स्थल चयन में सहयोग मिल सके। श्री अहिरे ने आगे बताया कि 30 अप्रैल को आईजी बिलासपुर कार्यालय में आमद देने के बाद आज जांजगीर और फिर सक्ती पहुंचा हूं। वर्तमान में बैठने के लिए स्थानीय अधिकारियों से मिल स्थान निर्धारित की जाएगी लेकिन जिला में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ साथ पुलिस लाइन और डीएसबी शाखा सहित पूरे जिले के हिसाब से बल, अधिकारी की पदस्थापना के लिए प्रारूप भेजना होगा, जिसके लिए मुझे यहां ओएसडी के रूप में बैठाया गया है। बाकी प्रशासनिक कार्यालयों के लिए भी ओएसडी के रूप में आईएएस की पदस्थापना की गई है। श्री अहिरे ने आगे कहा कि जल्द ही अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ होगी और सक्ती को पूर्ण जिले के रूप में आप सभी के सहयोग से स्थायित्व मिलेगा।