
ग्राम पचायत रक्सापाली के सरपंच सचिव की मिली भगत किया लाखों का घोटाला
घोटाले के मामाले की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय.जांच की मांग
रायगढ़! जिले के विकास खंड खरसिया के ग्राम पंचायत रक्सापाली मे लाखों की राशि फर्जी तरीके से आहारण करने का मामला प्रकाश मे आया है ग्रामीणों का आरोप है की पंचायत के सरपंच सचिव की मिली भगत से पंचायत मे कोई भी निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य या बोर खुदाई किये बिना ही कार्यों के नाम से लाखों की राशि का बन्दर बाँट कर शासन के खजाने मे हाथ साफ कर दिया है
आप को बात दे की ग्राम रक्सापाली के सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरित लिखित शिकायत आवेदन लेकर आज रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर पुरे मामले की जांच करने ज्ञापन सौपा ग्रामीण भुवनेश्वर देवांगन ने बताया की सचिव सुरेंद्र साहू के स्थानांतरण आदेश के बाद सरपंच को कार्य भार देने के बाद भी 250000 दो लाख पचास हजार की राशि फर्जी तरीके से निकाली गई है और जांच होंगी तो बड़े पैमाने मे घोटाले की जानकारी सामने आएगी आइये क्या कहते है ग्रामीण सुनते है