निर्वाचन कार्य संपादित कराने में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका : कलेक्टर श्री एल्मा

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*आगामी विधानसभा निर्वाचन कि प्रक्रिया ने पकड़ी तेजी*
*विधानसभा स्तरीय 56 मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण*
*निर्वाचन कार्य संपादित कराने में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका : कलेक्टर श्री एल्मा
बेमेतरा 30 सितंबर 2023//. आगामी विधानसभा निर्वाचन अधिसूचना जारी होने की सुगबुगाहट के बीच जिले में निर्वाचन संचालन से जुड़ी प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। इसके तहत ही मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण को लेकर आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन श्री पी.एस.एल्मा की मौजूगी में विधानसभा स्तरीय 56 मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षकों की ओर से दी गयी। सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित कर इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी दी गयी।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन पी.एस.एल्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य संपादित कराने में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए आयोग के निर्देशों का पालन करते हुये मतदान दल के कर्मचारियों को दक्षता के साथ प्रषिक्षण दिया जा रहा है, ताकि निर्वाचन कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।
**उक्त बाते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने आज आयोजित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण में कही। उन्होने कहा कि मतदान दल निर्वाचन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण अंग होते है, उन्हे निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अतः मास्टर ट्रेनर्स आयोग के निर्देषों का अध्ययन कर रोचकता के साथ मतदान दलों को प्रषिक्षण दें।
ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सर्वश्री जितेंद्र कुमार बारले, सुनीलकुमार झा डी.आर.साहू, भूपेन्द्र कुमार पगनिश, शीतलेश शर्मा और अनिल कुमार वर्मा ने विधानसभा वार मास्टर ट्रेनरों को आदर्श आचरण संहिताए संपत्ति विरूपण की प्रक्रिया एवं कार्रवाई तथा समय सीमाए मतदान दलों के दायित्वोंए निर्वाचन कार्य में तैनात होने वाले विभिन्न स्टाफ के दायित्वोंए ईवीएमए वीवीपेट संचालनए दस्तावेजीकरण सहित आयोग के अन्य समस्त निर्देश व नियम की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया अंतर्गत पीठासीन अधिकारी का दायित्वए मतदान दलए मतदान सामग्री ईवीएमए मतदाता सूचीए सीलिंग कार्यए मतदान पूर्व की तैयारीए मतदान के दिन की तैयारीए मतदान अभिकर्ताए ईवीएम को जोड़नाए मॉक पोल प्रक्रियाएईवीएम को सील करने की सामग्रीए वीवीपीएटीए मतदाता की चिन्हित प्रतिए अमिट स्याहीए मतदाता के हस्ताक्षरए मतदान अधिकारी एकए दोए तीन अधिकारी के दायित्वए मतदाता पर्चीए मतदान कक्ष में प्रवेश सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देकर अवगत कराया गया। प्रशिक्षण अधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर निर्वाचन की विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से समझने सलाह दी गई।
मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम वीवी पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वीवी पैट से व वीवी पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट किया जायेगा। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम व वीवीपैट को सील करने चैलेंज वोट, टेंडर वोट, कंपेनियनए पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से जानकारी दी। दस दौरान सभी नामित मास्टर ट्रेनर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *