निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण संपन्न

रिपोर्टर गोलू मरकाम ब्यूरो चीफ
नारायणपुर छत्तीसगढ़.

निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण संपन्न

नारायणपुर, 04 अपै्रल 2022 – जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, नारायणपुर में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद पंचायत ओरछा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का 03 दिवसीय प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण बीते 29 मार्च 31 मार्च तक आयोजित किया गया। जिस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ मंे पंचायती राज व्यवस्था एवं पंचायती राज अधिनियम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा अन्य विभाग जैसे-वन विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं एवं पेसा अधिनियम, नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी एवं गौधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वित्त आयोग, जनपद पंचायत विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि समस्त 29 विषय सूचियों के बारे में विभागीय/योजनाओं से संबंधित अधिकारी ने अपने-अपने विषयों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उप संचालक, पंचायत श्री विक्रम बहदुर, जिला पंचायत संकाय सदस्य श्री मंगत राम नुरेटी, श्री सुदर्शन मण्डल, जिला समन्वयक श्री अमिय चन्द्र श्रीवास्तव लेखापाल श्री जितेन्द्र काकडे, श्री प्रताप साहू कु0 पल्लवी नेताम एवं श्री संतलाल यादव उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button