
कोरबा छत्तीसगढ़ – भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद नगर पालिक निगम कोरबा श्री दिनेश कुमार वैष्णव जी के पिता श्री बुदू दास वैष्णव के आकस्मिक निधन पर उनके दशगात्र कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडे, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उनके गृह ग्राम सेंहाभटा (जिला कबीरधाम) पहुंचकर शोक प्रकट किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। एवं जिले तथा प्रखंड के तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता और समाज के लोग उपस्थित थे।

इस दौरान सांसद श्री पांडे एवं विधायक चंद्राकर ने दिवगंत स्वर्गीय श्री बुदू दास वैष्णव के पुत्र दिनेश वैष्णव से मिलकर शोक प्रकट करते हुए उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।



