
कांग्रेस के प्रति छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है प्यार…दिल्ली से लौटकर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गये हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के प्रति हमेशा से सम्मान रहा है, प्यार रहा है और यह प्यार बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे पहले 54 विधायक और मंत्रियों के अलावे नेता व पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों के साथ स्पेशल प्लेन से रायपुर लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं का आग्रह देखते हुए राहुल जी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे। दो दिन यहां रूकेंगे, बस्तर जायेंगे। मध्य क्षेत्र में भी आयेंगे। सरगुजा में जायेंगे और जो हमने छत्तीसगढ़ का मॉडल तैयार किया है, उसे देॆखेंगे और यहां जो किये विकास कार्य हैं उसे लेकर पूरे हिंदुस्तान में जायेंगे। यहां वो आदिवासियों से मिलेंगे, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों, व्यापारी और अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिलेंगे। छत्तीसगढ़ में राहुल जी का अब लगातार दौरा होगा, वो प्रदेश में प्रर्याप्त समय देंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की एयरपोर्ट में मौजूदगी को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस के प्रति अथाह प्यार लगातार बढ़ता ही जा रहा है।