नीले रंग का केला, स्वाद और खासियत जान मुंह में आ जाएगा पानी

ज्यादातर स्वस्थ रहने के फलों का सेवन करते हैं. खासकर, केला एक ऐसा फल है जो अक्सर लोगों के घरों में देखा जाता है. बाजार में भी यह फल हमेशा उपलब्ध रहता है. आमतौर पर आपने हरे या पीले रंग के केले देखे होंगे या फिर खाए होंगे. लेकिन, अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपने कभी नीले रंग के केले खाए हैं या फिर देखे हैं तो आप में से ज्यादा लोगों का जवाब ना ही होगा. इतना ही नहीं आप ये भी सोच रहे होंगे कि क्या सच में नीले रंग के केले भी होते हैं? ऐसे में हम आपको बता दें कि हां नीले रंग के केले होते हैं और इस केले का स्वाद काफी अलग होता है. तो आइए, जानते हैं इस केले के बारे में कुछ अहम बातें…

इस केले की खेती मूलरूप से दक्षिण पूर्व एशिया में होती है. इसके अलावा हवाई द्वीपों में भी ये केले उगते हैं. दक्षिणी अमेरिका में भी नीले रंगे के केले की खेती होती है. क्योंकि, ठंडे प्रदेशों और कम तापमान वाली जगहों पर इसकी खेती अच्छी होती है. टेक्सास, फ्लोरिडा, कैलिफोर्निया, लुइसियाना में सबसे ज्यादा इस केले की खेती होती है. बताया जाता है कि इस केले का स्वाद वनीला आइसक्रीम की तरह होता है. इस केले को ब्लू जावा केला भी कहा जाता है. इतना ही नहीं नीले रंगे के केले को केरी, हवाई केला, आइस्क्रीम केला के रूप में भी जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह केला 7 इंच तक लंबा होता है.

6 मीटर तक होती है पेड़ की ऊंचाई’ रिपोर्ट में बताया गया है कि इस केले के पेड़ की ऊंचाई छह मीटर तक होती है. वहीं, फलों के गुच्छे काफी छोटे होते हैं. बताया जाता है कि जब इसकी खेती होती है उसके 15 से 24 महीने के बाद इसमें फसल उगते हैं. ट्विटर पर इस तस्वीर को ThamKhaiMeng नामक यूजर ने शेयर किया है. लोगों को यह केला काफी पसंद आ रहा है. कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि इससे पहले उन्होंने ऐसा केला कभी नहीं देखा. तो आपको यह केला कैसा लगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button