
नौकरियों के नियम बदलना सरकार के हाथ में है और सरकार बदलना तुम्हारे:प्रज्ञा निर्वाणी
उत्कर्ष दुबे
आप की आवाज
*नौकरियों के नियम बदलना सरकार के हाथ मे है,और सरकार बदलना तुम्हारे:प्रज्ञा निर्वाणी सदस्य जिला पंचायत
*अग्निपथ में फिर पड़ेगा सरकार को झुकना,लोकतंत्र सबसे बड़ी ताकत:प्रज्ञा*
*अग्निपथ के विरोध में असंगठित कामगार कांग्रेस कार्यकता पहुँचे दिल्ली*
बेमेतरा=देश भर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना जिसमे नौजवानों को सेना में महज 4 साल की नौकरी के बाद रिटायर्ड कर दिया जाएगा के विरोध में पूरे भारत भर के युवाओ ने आंदोलन छेड़ दिया है,कहीं कहीं इस आंदोलन ने हिंसक स्वरूप भी ले लिया है, देश के हताश,निराश क्रोधित युवॉ ने बसों और रेलवे की बोगियों को अग्नि के हवाले कर दिया निश्चित तौर पर यह तरीका सही नही पर जब आपके वोटो से चुनी हुई सरकार ही आपके सपनो को कुचले, आपकी रुदन उसके कानों तक न पड़े तो ऐसे कदम भारत के युवॉ उठाते रहे हैं,इतिहास गवाह है, ब्रिटिश राज में जब आवाज अनसुनी की जाती थी तब धमाकों से ही नींद तोड़ी गई,किसी भी युवॉ का सपना शिक्षित होकर अपनी योग्यता और काबिलियत ,अपने हुनर के दम एक नौकरी हासिल करना होता है ताकि अपने परिवार और भविष्य को उस नौकरी के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक स्थायित्व दे सके,और उससे भी बढ़कर अपने जान को दांव में लगा कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना हर एक युवॉ और परिवार के बस की बात नही होती, कितने राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ,बड़े व्यापारिक घरानों और न्यायविदों ने अपने बच्चों को सेना में देश के लिए कुर्बान होने भेजा हो तो आपको हकीकत पता चल जाएगी,एक किसान का बेटा एक मजदूर का बेटा एक आम नागरिक का बेटा फौज में जाना चाहता है,उसका परिवार खुश होता है,यह सपना की इस मातृ भूमि की आराधना के लिए उनके जिगर के टुकड़े को मौका मिला है भेजते हैं,सभी संभावित दुःशंकाओ के बावजूद,बजाय उनके इस जज्बे को सलाम करने उनके मनोबल को तोड़ने वाला है यह अग्निपथ योजना,महज 4 साल की नौकरी,असंगठित कामगार कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा निर्वाणी ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि नौकरियों के नियम बदलना सरकार के हाथ मे है,और सरकार बदलना तुम्हारे,कृषि कानून की तरह फिर से इस बार केन्द्र सरकार को इस बेतुकी भर्ती नियमों को बदलना ही पड़ेगा,केंद्र में सत्ता धारी दल के कुछ सदस्यों और उनके सहयोगी दलों ने भी इस अग्निपथ योजना के विरोध में अपने स्वर बुलंद किये हैं,फिर से लोकतंत्र जीतेगा तानाशाही हारेगी,देश जीतेगा,100 से भी अधिक असंगठित कामगार कांग्रेस के कार्यकता प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय के साथ दिल्ली में होने वाले हक प्रदर्शन की लड़ाई जिसकी अगुवाई कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसाद उदित राज कर रहे हैं ,पहुँच चुके हैं और कामगार कांग्रेस सेना के अग्निपथ भर्ती नियमो के पूर्ण बदलाव तक आंदोलन करते रहेगी…