चिटफंड कंपनियों की जांच का मेरा पूर्ण समर्थन : पूर्व सीएम रमन सिंह, लेकिन आपकी निकम्मी सरकार की जनता को चल रहा है पता

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बीच सियासी जंग जारी है। सार्वजनिक सभाओं के बाद साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिग्गज एक-दूसरे पर तीखे बयानों की बारिश कर रहे हैं। डॉ. रमन सिंह ने ट्विटर एकाउंट पर फिर मुख्यमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि भूपेश जी! छत्तीसगढ़ को पौने चार साल में आपकी निकम्मी सरकार की जनता को पता चल ही गया है, तभी वो चिटफंड की जांच अब तक नहीं कर पाई है। आपने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ED से जांच की बात कल विधानसभा में की है, तो इस जांच के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है।
एक दूसरे ट्वीट में डॉ. रमन ने कहा कि एक तरफ आप सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) से पूछताछ के खिलाफ ED ऑफिस में धरना देते हैं और दूसरी तरफ चिटफंड मामले में ED पर भरोसा करते हैं। यह दोहरी राजनीति मत कीजिए। क्योंकि दूसरों पर कीचड़ फेंककर, अपना चेहरा चमकाने वालों का घिनौना चारित्र सामने आ ही जाता है। एक दिन पहले डॉ. रमन ने ट्विटर पर लिखा था कि भूपेश जी, जोर-जोर से चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे। आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं, उसमें एक रुपये का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं। मैं डॉ. रमन सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा। लेकिन तैयार आप भी रहिए…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button