
रायगढ़, 16 दिसम्बर2021/ सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने ग्राम पंचायत बडग़ांव, अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत आमाघाट के ग्राम पंचायत सचिव श्री प्रेम कुमार राठिया को गोधन न्याय योजना के कार्य में लापरवाही बरतने, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के सर्वे कार्य नहीं करने, 14 वें वित्त आयोग एवं 15 वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग नहीं करने, सचिवों की समीक्षा बैठक में अनुुपस्थित रहने, मुख्यालय पंचायत में निवास नहीं करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदाय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र/फोटोग्राफ्स उपलब्ध नहीं कराने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत तमनार निर्धारित किया गया है।