पक्षी महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की शिरकत….. 156 करोड़ का लोकार्पण वा भूमि पूजन भी किया

दिनेश दुबे @ आपकी आवाज
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की शिरकत। इस अवसर पर भारी संख्या में सैलानी उमड़े सबसे पहले पूरी टीम के साथ परसदा के जलाशय में पहुंचे जहां 150 प्रजाति के पक्षी मौजूद है वन विभाग की पूरी टीम के द्वारा दूरबीन की व्यवस्था की गई थी और दूरबीन के माध्यम से लगभग 15 मिनट तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी उत्सुकता के साथ पूरे जलाशय के पक्षी को देखा और उनके बारे में जानकारी ली वन विभाग सहित विभाग की टीम मौजूद थे और उन्हें लगातार जानकारी देते रहे विशाल जनसमूह को सभा में संबोधित करते हुए कहा एक ही जलाशय के अंदर 140 प्रजातियां की विभिन्न देशों से आए पक्षियों का रहना हमें यह संदेश देता है कि हम सबको मिल जुल कर रहना चाहिए और यह पक्षी यही संदेश देता है उन्होंने अंत में यह भी कहा काफी सुंदर रमणीक जगह है निश्चित तौर पर गिधवा-परसदा की पहचान प्रदेश में नहीं बल्कि देश में भी होगा और हर साल या पक्षी महोत्सव का आयोजन होगा आने वाले समय में जलाशयों का संरक्षण और विकास किया जाएगा मंच में आकर 156 करोड़ का लोकार्पण वा भूमि पूजन भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button