विजयादशमी पर खरसिया थाना व चौकी में किया गया शस्त्रपूजन

खरसिया। प्रतिवर्षानुसार पुलिस थाना व चौकी परिसर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पुजन किया गया। दशहरा के मौके पर शुक्रवार सुबह पुलिस थाना में शस्त्रागार का भक्तिमय माहौल रहा। एसडीओपी निमिषा पांडेय के अलावा टीआई सुम्मतराम साहू तथा चौकी में प्रभारी जी. पी. बंजारे समेत सभी पुलिस कर्मी शस्त्र पूजा में शामिल हुए थे। मंत्रोचार के साथ देवी आराधना शुरू हुई। इस अवसर पर पुलिस थाने के सारे अस्त्र शस्त्र शस्त्रागार में जमा किए थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी पुलिस थाने में खड़ा किया गया था। अक्षत पुष्प चढ़ाकर सभी की पूजा की गई। पुलिस थाने में दशहरे को शस्त्र पूजा की परंपरा है। एसडीओपी, टीआई, चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मीयों ने पुलिस थाना – चौकी में शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन किया।

शस्त्र पूजन

दशहरे पर विजया नाम की देवी की पूजा की जाती है। यह पर्व शस्त्र द्वारा देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले एवं कानून की रक्षा करने वाले अथवा शस्त्र का किसी अन्य कार्य में उपयोग करने वालें लोगों लिए महत्वपूर्ण होता है।

इस दिन यह सभी अपने शस्त्रों की पूजा करते है, क्योंकि यह शस्त्र ही प्राणों की रक्षा करते हैं तथा भरण पोषण का कारण भी हैं। इन्ही अस्त्रों में विजया देवी का वास मान कर इनकी पूजा की जाती है।

सबसे पहले शस्त्रों के ऊपर ऊपर जल छिड़क कर पवित्र किया जाता है फिर महाकाली स्तोत्र का पाठ कर शस्त्रों पर कुंकुम, हल्दी का तिलक लगाकर हार पुष्पों से श्रृंगार कर धूप-दीप कर मीठा भोग लगाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button