
पढ़ाई से हो रहे वंचित कमार जनजाति की बिन माता-पिता बच्चों की सहयोग समाजसेवी द्वारा
*पढ़ाई से हो रहे वंचित कमार जनजाति की बिन माता-पिता बच्चों की सहयोग समाजसेवी द्वारा*
जिला ब्यूरो भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज़
छुरा/बेसहारा बच्चों को सहारा देने का प्रयास छुरा अंचल के समाजसेवी कर रहे हैं, माता पिता के बिना जीवन जीना बहुत ही मुश्किल है, बचपन में ही माता-पिता का साथ ना मिलना कठिनाई परेशानियों का सामना करना बच्चों के लिए काफी मुश्किलें हैं, ऐसे बच्चों की तलाश कर पढ़ाई के लिए प्रेरित कर शासन की योजनाओं लाभ दिलाकर पढ़ाई के लिए स्कूलों में भर्ती कराया जा रहा है, बच्चों के रहने के लिए कन्या आश्रम में जगह दिलाया जा रहा है, समाजसेवी मनोज पटेल ने कहा हम ऐसे बच्चों की मदद करें जिन्हें मदद की बहुत ही जरूरत है, उनकी हालत ऐसे की जीवन जीने की मुश्किलें होने पर पढ़ाई कैसे करेंगे, ऐसे बच्चों की मदद शासन से सहयोग लेकर करने का प्रयास जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच एवं समाजसेवी रेखराम ध्रुव भी सहयोग दे रहे हैं, मुंडागाव से।
ग्राम छतरपुर से सभी बच्चों का जानकारी कर सहयोग किया गया,मुडागांव पंचायत से कु.ओमकुमारी कक्षा आठवीं इनको, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयव कु.पम्मी कक्षा चौथी ,बालिका आदिवासी छात्रावास विद्यालय गरियाबंद और भाई तोमेश्वर कक्षा सातवीं को, (पिछड़ी) अनुसूचित जनजाति विद्यालय गरियाबंद में भर्ती कराया गया। गरियाबंद यह बच्चे को छात्रावास में रहने के लिए समाजसेवियों द्वारा समझाया गया, तब राजी हुए।