पति की हत्या कर बताया कोरोना से हो गई मौत, इधर जेठ के साथ रंगरलियां मना रही थी पत्नी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से पुलिस ने हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने पांच म​हीने पहले हुई हत्या के मामले में खुलासा किया है, जिसमें न सिर्फ हत्या के आरोपियों की करतूतों का खुलासा हुआ है। बल्कि मृतक की पत्नी और बड़े भाई के अवैध संबंध की बातें भी सामने आई है। मामले में पुलिस ने मृतक क पत्नी, बड़े भाई और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरसअल मामला पांच महीने पुराना है। उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में एक अज्ञात लाश मिली थी। अज्ञात लाश की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतक की पत्नी और बड़ भाई ने मामले को दबाने के इरादे से मौत की वज​ह कोरोना बता दी। गांव में भी लोगों को कोरोना की वजह से मौत होना बताया गया। लेकिन पुलिस को इस पूरे मामले में संदेह था।

इसी बीच मृतक की पत्नी और जेठ आस-पास कई गांवों में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर लगाने लगे। इस बात की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई और अन्य पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की। आरोपियों ने इस हत्या के लिए त्रिपुरा के प्रदीपदास नाम के व्यक्ति को सुपारी दी थी।

वहीं, दूसरी ओर युवक की हत्या की असली वज​ह उसकी पत्नी और जेठ के बीच का अवैध संबंध बताया गया। बताया गया कि मृतक की पत्नी और जेठ के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक का एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी था, जिसका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ है। हैरानी की बात ये है कि उसकी हत्या में वो व्यक्ति भी शामिल था, जिसके भरोसे पूरी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button