
श्रमिकों के लिए 24×7 घंटे हेल्पलाइन सेंटर स्थापित
जशपुर 11 अप्रैल 2021/ छ.ग. राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संकमण के कारण एवं इससे उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक, अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर जाने वाले श्रमिक या उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो या रेल, बस के माध्यम से छ.ग. में वापसी पश्चात गृह नगर जाने में अथवा कोविड-19, कोरोना वायरस से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो ऐसे समस्या को श्रम विभाग के श्रम सुविधा केंद्र (Help Line Centre) से परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए 11 अप्रैल 2021 से छग श्रम कल्याण मण्डल, शांति नगर रायपुर, में प्रारंभ किया जा रहा है। इस श्रमिक सुविधा केंद्र में वर्तमान में मोबाइल नंबर 9109849992, दुरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिको के कॉल सुने जाएंगे एवं इन श्रमिकों कि मदद की जायेगी। यह सुविधा श्रमिको हेतु 24x7 उपलब्ध होगी।