पति को भी दी जान से मारने की धमकी, शादीशुदा महिला से दुष्कर्म के मामले मे कांग्रेस सचिव गिरफ्तार
राजनांदगांव । चिखली चौकी क्षेत्र निवासी और जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता पर उसके ही मोहल्ले में रहने वाली शादीशुदा महिला ने शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। महिला ने कांग्रेस नेता पर उसके पति को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
चिखली इलाके में ही रहने वाली महिला ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की थी। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि कांग्रेस नेता विकास गजभिये ने उससे रेप किया है। उसका कहना था कि विकास ने उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी है और कहा है कि यदि किसी से इस घटनाक्रम के बारे में कुछ बताओगे तो तुमको पीटा भी जाएगा। जिसके चलते वह परेशान है और अब उसने शिकायत की है। पुलिस ने धारा 376 के तहत केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद देर शाम पुलिस ने कांग्रेस नेता विकास गजभिये को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।