
अक्षय तृतीया एवं ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, मुस्लिम समुदाय के लोगो से घरो पर ही ईद का नमाज अदा करने का कलेक्टर ने किया आग्रह, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले हितग्राहियो के सेकंड डोज टीके का प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करने की दी हिदायत, सभी वर्ग के लोगों का सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था के लिए सीजी टीका वेब पोर्टल किया गया है प्रारम्भ – कलेक्टर, मोबाइल एवं नेट कनेक्टिविटी की असुविधा वाले लोगो के लिए पोर्टल में पंजीयन हेतु हेल्प डेस्क की जाएगी स्थापना
जशपुरनगर 13 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से जिले में कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, सीएमएचओ श्री पी. सुथार, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री आर. एस. पैंकरा, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, खंड चिकित्सा अधिकारी , डाटा एंट्री मैनेजर, डीपीएम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कावरे ने अक्षय तृतीया एवं ईद के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी एसडीम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन होने वाली शादी विवाह के कार्यक्रम में विशेष निगरानी बरती जाए एवं निर्धारित संख्या से अधिक लोगों की उपस्थिति व कोविड गाईड लाइन का पालन न करने वालो पर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही इस अवसर पर बिना अनुमति की जाने वाली शादियों पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने इस हेतु महिला बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच सचिव सहित अन्य विभागों की टीम गठित करने की बात कही।
उन्होंने ईद के अवसर पर भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा की लोग घर पर ही ईद का नमाज अदा करे। इस हेतु समुदाय प्रमुख एवं मौलाना से संपर्क कर लोगों को समझाईश दिलाने की बात कही साथ ही इस संबंध में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में मुनादी कराने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर ने कोविड संक्रमण की स्थिति, संक्रमितों के उपचार, दवाईयो की उपलब्धता एवं वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वालों को कड़ाई से नियमो का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोमोरविड एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति बिल्कुल न दी जाए उन्हें कोविड सेंटर में ही भर्ती किया जाए। केवल पूर्ण सुविधा वाले लोगो को ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं बीएमओ को इस संबंध में निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सभी बीएमओ से दवाईयो की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी लेते हुए संक्रमित व्यक्ति के परिवार वालो को भी अनिवार्य रूप से कोविड किट वितरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बीएमओ दवाईयो की आवश्यक मात्रा जिला चिकित्सालय से मांग कर भंडारित कर ले। लक्षणग्रस्त लोगो, संक्रमितों के परिवार के लोगो, एवं कंटेनमेंट जोन में दवाईयो की वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने वैक्सीनेसन के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को लगने वाले सेकंड डोज के टीका का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी बीएमओ को एक कर्मचारी नियुक्त कर सेकंड डोज का टीका लगने वाले हितग्राहियो को निर्धारित दिन के कुछ दिन पहले ही फोन के माध्यम से उन्हें जानकारी देने की बात कही।
इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने सीजी टीका वेब पोर्टल के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की राज्य में 18 से 44 आयु के सभी एपीएल, बीपीएल अंत्योदय एवं फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के लोगों के लिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रारम्भ सीजी टीका वेब पोर्टल प्रारम्भ किया गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए अनावश्यक परेशान नही होना पड़ेगा। वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए लिंक पर जाकर अपनी जानकारी अपलोड करनी होगी। पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि जिन लोगों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे लोगों के पंजीयन के लिए पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, जहां लोग अपना पंजीयन करा सकेंगे। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए वीएलई एवं कॉमन सर्विस सेंटर में भी हेल्प डेस्क बनाकार लोगो का टीका के लिए पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने इस हेतु सभी एसडीएम , जनपद सीईओ,बीएमओ को कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया।



