
पति ने पत्नी को दी ऐसी दर्दनाक मौत…सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे….पढ़िये
फर्रुखाबाद जिले के संकिसा में पति ने बुधवार दोपहर को घर में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने बाहर निकलकर ग्रामीणों को जानकारी दी और पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे सीओ व एसओ ने पति को हिरासत में ले लिया। महिला के परिजनों को सूचना दी गई है।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी राकेश उर्फ रामू शर्मा परिवार के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वहां पर उसके चार भाई व मां बिटोली देवी भी रहती हैं। राकेश 14 वर्षीय पुत्री बबली को दिल्ली में मां के पास छोड़कर मंगलवार सुबह परिवार के साथ गांव पहुंचा।
बुधवार को राकेश का पत्नी कृष्णा देवी (36) से किसी बात पर विवाद हो गया। दोपहर को पुत्र आयुष(8), शिक्षा(10) व दो वर्ष के जुड़वा बेटी बेटा सोना व पीयूष घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान राकेश ने कृष्णा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद राकेश उर्फ रामू घर के बाहर निकला और गांव के लोगों को बताया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है।
उसने पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाया। इस पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर सीओ कायमगंज राजवीर सिंह व एसओ धर्वेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया है। राकेश की 16 वर्ष पूर्व शादी हुई थी।
राकेश ने पुलिस को बताया कि कृष्णा देवी ने उसका जीना दुश्वार कर दिया था। कृष्णा का मायका जनपद कन्नौज थाना सौरिख के गांव सदरपुर में है। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। फोरेंसिक टीम के ओम प्रकाश ने मौके से नमूने एकत्र किए। एसओ धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।