पत्नी के बात से नाराज होकर पति ने लगाया मोटरसाइकिल एवं घर में आग

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*पत्नी के बात से नाराज होकर घर और मोटर सायकल में आग लगाकर क्षति पहुचाने वाला आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में….*
*घटना दिनांक-* 23.03.2023
*प्रार्थिया –* प्रीति जांगडे उम्र 23 साल साकिन सोनिकापारा मारो पुलिस चौकी मारो ।
*घटना स्थल –* सोनिकापारा मारो ।
बेमेतरा *घटना क्रम –* प्रार्थिया को उसका पति राजकुमार जांगडे द्वारा बिलासपुर चलने को कहने लगा प्रार्थिया कुछ देर में जाने को कही तो इसी बात से नराज होकर आरोपी पति द्वारा घर में रखे पेट्रोल से मोटर सायकल व घर कमरा में डालकर आग लगा दिया, घर में आग लगने से घर अंदर का समान, मो.सा., चावल, टीवी, पंखा, गद्दा, खाट, दीवान, पलंग आदि समान जलकर नष्ट हो गयी है कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 436 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
**प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस चौकी मारो स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी राजकुमार जांगडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*आरोपी –* . राजकुमार जांगडे पिता ईतवारी जांगडे उम्र 35 साल साकिन कोटमी सोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर हाल सोनिकापारा मारो पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button