
Raigarh News : रायगढ़ लोकसभा में कांग्रेस से चक्रधर सिंह की दावेदारी से भाजपा घबराई
चुनाव तारीकों की घोषणा भी हो गई है. प्रदेश की कुल 11 लोकसभा क्षेत्र में एक लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ भी है
Raigarh News : रायगढ़ – देश में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर चुनाव तारीकों की घोषणा भी हो गई है. प्रदेश की कुल 11 लोकसभा क्षेत्र में एक लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ भी है जहां पर 7 मई को मतदान होंगे। बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा अपनी अपनी रणनीति बनाने का कार्य जारी है रायगढ़ लोकसभा जशपुर और सारंगढ़ को मिलाकर एक लोकसभा क्षेत्र है यहां पिछले कई वर्षो से भाजपा ही चुनाव जीतती रही है, पिछले कई चुनाव में भाजपा जशपुर जिले से प्रत्यासी उतारती रही है लेकिन इसबार भाजपा ने रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्यासी राधे श्याम राठिया को बनाकर कुछ नया किया है भाजपा प्रत्यासी राधे श्याम राठिया ने प्रचार प्रसार चालू कर दिया है वहीं कांग्रेस ने अभी तक रायगढ़ में प्रत्यासी की घोषणा नहीं की है, कहा जा रहा है कांग्रेस यहां पहले से अधिक सक्रियता के साथ प्रत्यासी की तलास में जुटी है वैसे कांग्रेस से कई दावेदारों का नाम चल रहा है पर एक नाम जब से लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर का चर्चा में आया है तब से भाजपा में भी चिंता झलक रही है पूर्व चक्रधर सिंह रायगढ़ में परिचय के मोहताज नहीं हैं
Also Read: CG News: रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी विभाग का छापा
Raigarh News : रायगढ़ से लेकर जसपुर और सारंगढ़ तक चक्रधर सिंह की पकड़ बेहद मजबूत बताई जाती है खास बात यह भी है कि चक्रधर सिंह सिदार ने आज तक जितने भी चुनाव में प्रत्यासी बने है उन्हे विजय श्री प्राप्त हुई है सायद यही बात कांग्रेस आलाकमान के दिमाक में चल रही है इसलिए अचानक से रायगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सूझबूझ के धनी चक्रधर सिंह के नाम की चर्चा ने अब जोर पकड़ लिया है अपने मधुर व्यवहार के लिए चक्रधर सिंह लोगों में सरल व्यक्तित्व के लिए चर्चित है कहा जा रहा है कांग्रेस में इनके अलावा और कई लोगों की दावेदारी देखी जा रही है कहा जा रहा जल्द ही दुसरी सूची जारी कर सकती हैं अभी देखना बाकी है कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस किसको अपना प्रत्यासी बनाएगी।