
पत्रकार की कार में पेट्रोल डालकर लगा दी 2 बदमाशों ने आग….. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
पेट्रोल डालकर कार में आग लगाई दो बदमासो ने:कोरबा के राताखार का मामला, घर के बाहर रखी कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा गए, आरोपी सीसीटीवी में कैद…
पत्रकार गोपाल शर्मा की है कार, आग लगा कर फरार हुए आरोपी
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – शहर के राता खार में एक कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। कार में आग लगाते हुए दोनों युवक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। दोनों बदमाशों ने घटना को इतने आराम से अंजाम दिया कि उन्हें किसी का कोई भय न हो। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
रविवार की तड़के सुबह 3.30 दो युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के राता खार बजरंग चौक निवासी गोपाल शर्मा के घर के सामने रूकते हैं।बदमाशों ने पहले Hyundai i20 CG 11AM 4440 के ऊपर पेट्रोल डालकर कार को आग के हवाले करते हैं। और जिसके बाद वहां से फरार हो जाते है।
गाड़ी के में आग लगने की जानकारी
फरियादी (पत्रकार)गोपाल शर्मा के द्वारा पुलिस को दी गई। घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के सारे हरकत दिखाई दे रहे है। जिन के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।