➡️ जिले में जब से नाकाबंदी हुई सख्त, पशु तस्कर अपने तरीकों में कर रहे बदलाव।
➡️ जशपुर पुलिस सजग, लगातार कर रही पशु तस्करों पर कार्यवाही
➡️ चौकी मनोरा पुलिस ने 10 नग गौ वंश को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त
➡️ पशु तस्करी में शामिल एक को किया गिरफ्तार
➡️ अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी ।
➡️ जशपुर पुलिस द्वारा अब तक 650 से अधिक गौ वंश को कराया गया है पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त
———–
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.12.24 को मनोरा पुलिस को मुखबिर जरिए सूचना मिली की दो तीन व्यक्ति ग्राम सरूवा केराकोना से केशरा होते हुए 9 से 10 नग गौ वंश को निर्दयता से क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए गोविंदपुर झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह.(भा पु. से.) के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी मनोरा स उ नि जय सिंह मिर्रे द्वारा हमराह स्टॉफ के मुखबिर के बताए स्थान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किए। जिसमें मवेशी हांकने वाला एक आरोपी पकड़ाया, दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी फिरदियूस तिर्की उम्र 40 वर्ष निवासी कजरा थाना नारायणपुर के कब्जे से 10 नग गौ वंश को मुक्त कराया गया है। व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
➡️ ज्ञात हो की जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध महा अभियान लगातार जारी है, जब से जिले में नाकाबंदी सख्त हुई है, पशु तस्करों के हौसले पस्त हो चुके है, वे लगातार नए तरीकों से पशु तस्करी का प्रयास कर रहे हैं, परंतु जशपुर पुलिस सदैव सजग है व लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है।
➡️ उपरोक्त कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री चंद्र शेखर परमा , सहायक उप निरीक्षक श्री जय सिंह मिर्रे, आरक्षक प्रदीप किंडो, आरक्षक भीख राम, महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा पु से) ने बताया कि पशु तस्कर लगातार अपने तरीकों में बदलाव कर रहे हैं, उसी के आधार जशपुर पुलिस रणनीति बनाकर कार्य कर रही है, व पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।