नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद फैली हिंसा और BJP कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आज देशभर में धरना देगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता भी TMC के खिलाफ धरना देंगे।
दोपहर 2 से 5 बजे के बीच गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घर के बाहर धरने पर बैठेंगे। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बंगाल की घटना को लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी नेता कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में टीएमसी के खिलाफ धरना देंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन ने पदाधिकारियों की वर्चुअली बैठक ली।