
सट्टा पट्टी लिखते हुए पांच आरोपी से पांच प्रकरण में 12305 रुपये जप्त
4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – 05 प्रकरण में 05 आरोपियो से नगदी रकम 12,305/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त….
बेमेतरा ---पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक
पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनाँक 24.12.2021 को थाना बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि भद्रकाली मंदिर के पीछे तालाब के पास एवं नवीन बाजार चौक के पास आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 05 प्रकरण में 05 आरोपी 1. देवेन्द्र रजक ऊर्फ सोनू पिता स्वं. मुरली रजक उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं. सोनीपारा बेमेतरा 2. छबिलाल वर्मा पिता अवध राम वर्मा उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं. 15 बेमेतरा 3. गणेश सेन पिता नंदा सेन उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 04 कचहरीपारा बेमेतरा 4. शंकर यादव पिता फंदु यादव उम्र 31 साल साकिन वार्ड नं. 21 बाजार पारा 5. संतोष ध्रुव पिता बुधराम ध्रुव उम्र 29 साल साकिन वार्ड नं. 21 कुमीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल नगदी रकम 12,305/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, राजकुमार भास्कर, मनीष मिश्रा, राजेश ध्रुव, इंद्रजीत पांडे, विनोद पात्रे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिक
ा रही।